दो दिन के भीतर इंदौर में भी कोरोनावायरस की जांच शुरू हो जाएगी। यह बात संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कोरोनावायरस से निपटने के इंतजामों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। अभी जांच के लिए सैंपल पुणे भेजे जाते हैं। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सराफा और 56 दुकान शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक व अन्य कोरोनावायरस से प्रभावित राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश भी दिए गए। दुबई से आने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को कहा गया।
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया- कोरोनावायरस की जांच के लिए मेडिकल किट प्राप्त हो गई है। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में स्थापित वायरोलॉजी लैब में यह जांच सुविधा शुरू हो रही है। त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल स्टाफ को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब कोरोना की जांच के लिए सैंपल बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। संभागायुक्त ने मंगलवार को कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए विभिन्न विभागों को साझा प्रयास करने के निर्देश दिए।