जरूरतमंदों की मदद के लिए समाज जन आए आगे

उज्जैन शहर में जरूरतमंदों को  सहयोग मैं बढ़ाया कदम  दैनिक माटी की महिमा परिवार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और हमारा उज्जैन परिवार द्वारा उज्जैन शहर के सभी समाजसेवियों और दानदाताओं द्वारा की गई मदद और सहयोग से विगत 25 मार्च से अनवरत जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित करने का काम कर रहा है हमारे को रोना योद्धा विपरीत परिस्थितियों में भी दरिद्र नारायण ओं के बीच जाकर भोजन के पैकेट उन्हें देखकर उनका पेट भरने का काम कर रहे हैं हमारे इस अपार सहयोग में श्री हरि परिवार के वरिष्ठ समाजसेवी हरि सिंह यादव राजपूत समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र सिंह बुंदेला ने भी हमारी अनवरत यात्रा में बहुत बड़ा योगदान और सहयोग किया है हम सब उनके बहुत आभारी हैं इसके अलावा ग्राम बकानिया के वरिष्ठ समाजसेवी प्रीतम सिंह कुशवाहा और सुदामा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजपूत समाज के राजेश सिंह चौहान पेपर वाले ने भी अपना अनवरत सहयोग अन्नपूर्णा भोजन वितरण यात्रा में दे रखा है हम सब उनका दिल से आभार मानते हैं और उनसे कामना करते हैं और आगे भी इन घटनाओं का हमारे साथ सहयोग बना रहे और उनका आशीर्वाद हमारे साथ रहे