नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को राहत की खबर आई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 14 दिन में 80 जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया। वहीं, 15 ऐसे जिले भी हैं जहां पिछले 28 दिनों से संक्रमण का कोई नया मामला नहीं सामने आया है। लॉकडाउन के चलते संक्रमितों की संक्रमण के फैलने की रफ्तार भी कम हुई है। अब हर दस दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है।
अग्रवाल के मुताबिक, लॉकडाउन के पहले हफ्ते में हमारे पास 1251 मामले आए। इसका डबलिंग रेट 5.2 रहा। दूसरे हफ्ते के अंत में 4421 मामले आए। डबलिंग रेट 4.2 रहा। तीसरे हफ्ते में 10,363 मामले आए और डबलिंग रेट 8.6 रहा। लॉकडाउन के बाद से हमार डबलिंग रेट बदल गया। अगर लॉकडाउन जैसे उपायों को लागू करके संक्रमण का रेट नहीं रोकते तो आज हमारे देश में काफी नुकसान होता। आज हमारे यहां 23 हजार मामले हैं, अगर लॉकडाउन लागू नहीं होता तो 73 हजार केस होते। अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण से लोगों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 20.57% हुआ है।